कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन बाजार के लिए शानदार रहा, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बाटा इंडिया, भारत फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा बैंक, और भारती इन्फ्राटेल सहित 159 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
वहीं सभी बड़े सूचकांकों के हरे निशान में बंद होने से पहले सत्र के दौरान निफ्टी 10,191.90 अंकों के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा। आज रियल एस्टेट, टेलीकॉम और धातू शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे कमजोर वैश्विक रुझानों का भारतीय बाजार पर कोई असर नहीं पड़ा। सुबह बीएसई सेंसेक्स गुरुवार के 32,182.22 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 32,247.74 पर खुला और अंत में 250.47 अंक या 0.78% की मजबूती के साथ 32,432.69 अंकों पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 32,508.59 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,247.74 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,096.40 के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 10,123.70 पर खुला और 71.05 अंक या 0.70% की वृद्धि के साथ 10,167.45 अंक पर समाप्त हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,191.90 और निचला स्तर 10,120.10 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.99% की मजबूती के साथ 11.26 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,308 शेयरों में तेजी, जबकि 1,422 शेयरों में गिरावट रही। साथ ही इसके 124 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में केवल 0.04% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.13% की बढ़त हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.61% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 7.89%, टाटा स्टील में 2.86%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.20%, कोल इंडिया में 2.00%, एचडीएफसी बैंक में 1.89% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.44% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 1.09%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.95%, सन फार्मा में 0.87%, आईटीसी में 0.43%, मारुति में 0.41% और एनटीपीसी में 0.37% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर तेजी और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment