शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

औद्योगिक, बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों से अंतिम दिन चढ़ा बाजार

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को औद्योगिक, बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों के सहारे बाजार में मजबूती आयी।

बेहतर वित्तीय नतीजों से आज पीएनबी का शेयर उछला, जिससे बैंक सेक्टर को ताकत मिली। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,573.22 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,667.34 पर खुला और अंत में 112.34 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 33,685.56 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,733.71 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,531.94 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,423.80 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,461.55 पर खुला और अंत में 28.70 अंक या 0.28% की बढ़ोतरी के साथ 10,452.50 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,461.70 और निचला स्तर 10,403.60 रहा। साथ ही वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.79% की गिरावट के साथ 11.91 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,435 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,311 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 139 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप में 0.07% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.49% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.25% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.41% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.19%, टाटा मोटर्स में 2.78%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.98%, ऐक्सिस बैंक में 1.87%, ओएनजीसी में 1.78% और सिप्ला में 0.95% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो पावर ग्रिड में 2.05%, सन फार्मा में 1.95%, कोल इंडिया में 1.73%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.23%, ल्युपिन में 1.10% और अदाणी पोर्ट्स में 0.67% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर तेजी और 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 15 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"