कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार सपाट रहा, जबकि आईटी शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी।
निवेशक आरबीआई नीति और विदेशी निवेशक नीति की मध्यावधि समीक्षा के इंतेजार में रहे। सुबह बीएसई सेंसेक्स 32,832.94 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 32,968.02 पर खुला और अंत में 36.78 अंक या 0.11% की हल्की वृद्धि के साथ 32,869.72 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,008.47 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,785.76 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,121.80 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,175.05 पर खुला और अंत में 5.95 अंक या 0.06% की बढ़त के साथ 10,127.75 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,179.20 और निचला स्तर 10,095.70 रहा। बाजार ब्रेड्थ नकारात्मक रही, जिसमें बीएसई पर 1,138 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,553 शेयर कमजोर हुए और 190 शेयर सपाट बंद हुए। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.40% की बढ़त के साथ 14.85 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कारोबार अस्थिर रहा। अंत में बीएसई मिडकैप में 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.52% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.30% की बढ़त और निफ्टी स्मॉल में 100 0.74% की गिरावट हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 2.80%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.37%, एचडीएफसी में 1.25%, टाटा मोटर्स में 1.06%, टाटा स्टील में 1.03% और ओएनजीसी में 0.78% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 2.09%, मारुति सुजुकी में 1.10%, एशियन पेंट्स में 1.02%, सन फार्मा में 0.95%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.92% और एनटीपीसी में 0.75% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त और 20 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 2 शेयर सपाट रहे। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment