शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) को 299.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों की अवधि में 299 रुपये तक जा सकती है।

यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 20% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की 15.76 रुपये की प्रति शेयर आय पर 19 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 299 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात और पुनः गैसीकरण करने वाली पेट्रोनेट एलएनजी में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी प्रबंधन को चालू तथा अगले वित्त वर्ष में 230-230 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की उम्मीद है। पेट्रोनेट ने 2016 की अंतिम तिमाही में दहेज में चल रही विस्तार परियोजना को पूरा कर लिया, जिसकी नेम प्लेट क्षमता 10 एमएमटीपीए से बढ़ा कर 15 एमएमटीपीए की गयी। विस्तार प्रक्रिया में 1,70,000 (शुद्ध) एम3 की क्षमता वाले दो भंडारण टैंक और 5 एमएमटीपीए की गैसीकरण इकाई का इजाफा किया गया। विशेष बात यह है कि कंपनी ने बिना किसी नये ऋण के यह विस्तार परियोजना 1,999.10 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की। पेट्रोनेट ने इस एलएनजी टर्मिनल की क्षमता 15 से 17 एमटीपीए करने का कार्य भी शुरू कर दिया और जुलाई 2016 में गैसीकरण के लिए ईपीसी ठेका भी दे दिया। नयी परियोजना समय से चल रही है, जिसके 2019 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
इस समय न सिर्फ पेरिस समझौते के अनुसमर्थन बल्कि शहरों में प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरे के कारण केंद्रीय सरकार भारत की समग्र ऊर्जा क्षेत्र में गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए उत्सुक है। साथ ही सरकार का कच्चे तेल के आयात को 2020 तक 10% कम करने का लक्ष्य गैस के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा। केंद्र सरकार अगले 5 सालों में गैस की खपत को दोगुना करने की भी योजना बना रही है। इन सभी नीतियों का लाभ गैस कंपनियों को होगा, जिनमें पेट्रोनेट एलएनजी शामिल है।
वित्तीय नतीजों पर गौर करें तो सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में सालाना आधार पर पेट्रोनेट की बिक्री 17% बढ़ कर 7,770.23 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग लाभ मार्जिन 60 आधार अंकों की बढ़त के साथ 11.6% और ऑपरेटिंग लाभ 24% बढ़त के साथ 898.73 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की दहेज इकाई के विस्तार के कारण ही मुमकिन हुआ। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"