अंतिम आधे घंटे में हुई गिरावट के कारण दिसंबर एक्सपायरी के दिन बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज निफ्टी मेटल, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी रियल्टी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,911.81 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,928.86 पर खुला और कारोबार के अंत में 63.78 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 33,848.03 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 34,023.65 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,752.03 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,490.75 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में 10,498.20 पर खुला और अंत में 12.85 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 10,477.90 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का शिखर 10,534.55 और निचला स्तर 10,460.45 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.56% की कमजोरी के साथ 12.29 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,451 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,309 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 196 शेयर सपाट रहे। वहीं वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों के अधिकतर सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजारों में हल्की गिरावट है।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.32% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.49% की गिरावट हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 1.78%, डॉ रेड्डीज में 1.30%, एचडीएफसी में 0.82%, विप्रो में 0.72%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.51% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.44% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.86%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.74%, सन फार्मा में 1.70%, अदाणी पोर्ट्स में 1.35%, ऐक्सिस बैंक में 1.29% और पावर ग्रिड में 1.14% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त और 32 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment