आईटी, तकनीकी और धातू शेयरों में तेजी के बीच शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नये उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
निरंतर आते विदेशी निवेश के बीच निफ्टी पहली बार 10,600 के ऊपर बंद हुआ। वहीं निवेशक कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजों और बजट पर भी दाँव लगा रहे हैं। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 34,352.79 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 34,431.61 पर खुला और कारोबार के अंत में 90.40 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 34,443.19 पर बंद हुआ। सत्र के बीच सेंसेक्स 34,488.03 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा औऱ 34,343.41 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,623.60 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,645.10 अंकों पर शुरुआत की। 10,659.15 अंकों का ऊपरी तथा 10,603.60 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 13.40 अंक या 0.13% की मजबूती के साथ 10,637.00 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। हालाँकि बाजार ब्रेड्थ नकारात्मक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.81% की मजबूती के साथ 13.84 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,369 शेयरों में मजबूती और 1,623 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 102 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.40% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.08% की मजबूती आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.06% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 13 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 5.63%, यस बैंक में 2.31%, विप्रो में 2.11%, आईटीसी में 1.94%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.34% और एशियन पेंट्स में 0.74% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 1.18%, अदाणी पोर्ट्स में 1.13%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.81%, सन फार्मा में 0.86%, एनटीपीसी में 0.73% और बजाज ऑटो में 0.69% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त और 31 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment