रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को 750 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने टेक महिंद्रा के लिए दिये तर्कों में कहा है कि यह बीते गुरुवार को निफ्टी में 0.1% की हल्की गिरावट के मुकाबले 1% की मजबूती के साथ बंद हुआ था। वहीं डिजिटल आयामों से इतर बीएफएसआई और रिटेल के सहारे अगले कुछ वर्षों में टेक महिंद्रा के एंटरप्राइज व्यापार से इसकी आमदनी में शानदार बढ़त की उम्मीद है, जो कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान भी तिमाही दर तिमाही आधार पर 4.2% अधिक रही।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि मार्जिन के मामले में निकट भविष्य में कंपनी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सही दिशा में दिख रही है। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी मार्जिन में 173 आधार अंकों की जोरदार बढ़त देखी गयी। साथ ही कंपनी प्रबंधन ने भी छोटी अवधि में मार्जिन में विस्तार की उम्मीद जतायी है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment