कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक ऊपर चढ़ा।
आज बाजार पर सकारात्मक वैश्विक रुझानों का प्रभाव देखने को मिला। साथ ही इस सप्ताह आने वाले आर्थिक आँकड़ों को लेकर निवेशक आशांवित रहे। आज बीएसई सेंसेक्स 34,142.15 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 34,225.72 पर खुला, जो आज इसका सबसे निचला स्तर भी रहा। 34,483.39 का ऊपरी स्तर छूकर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.60 अंक या 0.89% की बढ़ोतरी के साथ 34,445.75 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,491.05 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,526.55 पर खुल कर अंत में 91.55 अंकों या 0.87% की तेजी के साथ 10,582.60 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,592.95 और निचला स्तर 10,520.20 का रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.57% की गिरावट के साथ 13.69 अंकों पर रहा। आज बीएसई पर 1,592 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,154 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि 196 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.74% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.88% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.62% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई के प्रमुख 31 शेयरों में से 24 शेयर हरे और बाकी 7 लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी में 3.41%, टाटा मोटर्स में 3.22%, इंडसइंड बैंक बैंक में 2.94%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.83%, ऐक्सिस बैंक में 2.41% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.27% की बढ़त हुई। सर्वाधिक गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.46%, टीसीएस 1.35%, इन्फोसिस 1.26%, आईटीसी 1.93%, भारती एयरटेल 0.74% और विप्रो 0.73% कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त और 12 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment