कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को आखरी घंटे में बिकवाली के दबाव से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
खबर है कि यूनाइटेड बैंक इंडिया ने बताया कि पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी और गींतांजली ग्रुप की कंपनियों को इसने सीधे तौर पर 295 करोड़ रुपये का ऋण दे रखा है। इस खबर से बैंक शेयरों में बिकवाली हुई, जिसका नकारात्मक असर पूरे बाजार पर पड़ा। वहीं आज धातू शेयरों में भी गिरावट देखी गयी। बीएसई सेंसेक्स 33,351.57 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 33,465.05 पर खुला और सत्र के मध्य में 33,519.49 के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 44.43 अंक या 0.13% की कमजोरी के साथ 33,307.14 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,242.65 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,271.30 पर खुला। 10,211.90
का निचला स्तर छू कर निफ्टी 15.80 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 10,226.85 पर बंद हुआ। वहीं इंडिया विक्स (India VIX) भी 0.41% की कमजोरी के साथ 14.52 अंकों पर रहा।
दूसरी और प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.30% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप में 0.60% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.26% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 15 शेयर हरे और बाकी 16 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस में 1.10%, एचडीएफसी में 0.89%, इन्फोसिस में 0.58%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.56%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.54% और बजाज ऑटो में 0.40% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 4.66%, ऐक्सिस बैंक में 2.85%, अदाणी पोर्ट्स में 2.21%, सन फार्मा में 1.67%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.43% और यस बैंक में 1.41% की गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त और 28 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment