बुधवार के कारोबार में प्रमुख अमेरिकी सूचकांक मिले-जुले रुझान के साथ काफी हद तक सपाट रहे।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) पूरे दिन कई बार लाल हरे निशान के बीच झूलता रहा और अंत में हल्की गिरावट पर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) ज्यादातर समय हरे निशान में रहा, पर अंत में बिल्कुल सपाट हो गया। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) शुरुआती कारोबार में कुछ देर लाल निशान में रहने के बाद बाकी समय हरे निशान में ही चलता रहा, मगर हल्की बढ़त पर ही बंद हुआ।
डॉव जोंस 39 अंक या 0.16% नीचे 24,748 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 केवल 2 अंक या 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 2,709 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट 14 अंक या 0.19% चढ़ कर 7,295 पर पहुँचा। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2018)
Add comment