कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
टीसीएस ने आईटी शेयरों को सहारा दिया, जबकि वित्तीय शेयरों में भी मजबूती दर्ज की गयी। आज बाजार को अधिकतर वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिले।
बीएसई सेंसेक्स 34,415.58 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,493.69 पर खुला और 34,663.95 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 34,259.27 का निचले स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 35.19 अकं या 0.10% की बढ़त के साथ 34,450.77 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,564.05 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,592.80 पर खुल कर अंत में 20.65 अंकों या 0.20% की मजबूती के साथ 10,584.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,638.35 और निचला स्तर 10,514.95 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.15% की बढ़त के साथ 13.08 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.53% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.18% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 15 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 3.63%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.74%, सन फार्मा में 1.74% एशियन पेंट्स में 1.72%, यस बैंक में 1.49% और अदाणी पोर्ट्स में 1.05% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक में 1.42%, कोल इंडिया में 0.98%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.93%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.85%, टाटा मोटर्स में 0.82% और ओएनजीसी में 0.80% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी के साथ ही 23 शेयरों में गिरावट आयी (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)
Add comment