मंगलवार को बाजार में मजबूत शुरुआत हुई, मगर दोपहर बाद आयी गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक में करीब 7% मजबूती से बैंकिंग सेक्टर मजबूत हुआ, जबकि पूँजीगत और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु शेयरों में गिरावट आयी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर आज लिये जाने वाले फैसले से पहले यूरोपीय बाजार कमजोर स्थिति में दिखे, जिसका असर भारतीय सूचकांकों पर भी पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स 35,208.14 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,349.85 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,388.87 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 35,136.01 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.18 अकों की मामूली बढ़त के साथ 35,216.32 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,715.50 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,757.90 पर खुल कर सपाट 10,717.80 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.14% ऊपर चढ़ कर 14.05 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजार मिले-जुले बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.10% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में इतनी ही बढ़त दर्ज की गयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.14% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.61% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 6.86%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.42%, ऐक्सिस बैंक में 1.18% पावर ग्रिड में 1.14%, भारती एयरटेल में 0.69% और एनटीपीसी में 0.47% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों मे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.26%, इंडसइंड बैंक में 1.76%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.70%, इन्फोसिस में 1.52%, यस बैंक में 1.19% और टाटा मोटर्स में 0.88% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी के साथ ही इतने ही शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)
Add comment