वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझान मिलने से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रमुख भारतीय शेयर सूचकांकों में वृद्धि दर्ज की गयी।
आज भारतीय बाजार में धातू शेयरों मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1.5% की बढ़त हासिल की। उधर अमेरिका में मुद्रास्फीति आँकड़ें उम्मीद से कमजोर रहे, जिससे अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती आयी। नरम मुद्रास्फीति आँकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व पर भी तेजी से दरों में वृद्धि करने का दबाव में कम होगा।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,246.27 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,287.99 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,596.15 अंकों के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 289.52 अंक या 0.82% की वृद्धि के साथ 35,535.79 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,716.55 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,741.95 पर खुल कर 89.95 अंकों या 0.84% की वृद्धि के साथ 10,806.50 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि अगले सप्ताह प्रमुख मुद्रास्फीति डेटा और कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले थोड़े सतर्क भी हैं।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति प्रमुख सूचकांकों के मिली-जुली रही। बीएसई मिडकैप में 0.40% की बढ़त हुई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.12% गिर कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.43% की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.32% कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 08 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स में 6.17%, टाटा स्टील में 2.17%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.69% यस बैंक में 1.52%, एचडीएफसी में 1.50% और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.46% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे भारती एयरटेल में 6.44%, सन फार्मा में 5.05%, टाटा मोटर्स में 0.78%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.74%, एनटीपीसी में 0.36% और बजाज ऑटो में 0.35% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 12 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment