एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुझान मिलने के बावजूद कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं।
हालाँकि सपाट शुरुआत के बाजार में थोड़ी खरीदारी देखी गयी है, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ोतरी भी हुई। आज रुपये में डॉलर के मुकाबले 9 पैसी की मजबूती दिख रही है।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,535.79 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 35,555.83 पर खुला। सवा 10 बजे के करीब यह 82.46 अंक या 0.23% की मजबूती के साथ 35,618.25 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,806.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,815.15 पर खुल कर 18.40 अंकों या 0.17% की बढ़त के साथ 10,824.90 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.15% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप सपाट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.29% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.14% की गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 28 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment