कर्नाटक चुनाव रुझानों में बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने के संकेत दिख रहे हैं।
इससे एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद भारतीय़ शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांकों में से निफ्टी 10,900 के पार और सेंसेक्स 36,000 के करीब पहुँच गया है। इससे पहले बाजार जानकारों ने बीजेपी को बहुमत मिलने पर बाजार में तेजी की उम्मीद जतायी थी।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,556.71 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 35,537.85 पर खुला। 10.10 बजे के करीब यह 363.97 अंक या 1.02% की मजबूती के साथ 35,920.68 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,806.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,812.60 पर खुल कर 100.55 अंकों या 0.93% की बढ़त के साथ 10,907.15 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी शानदार मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.76% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.10% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.88% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.31% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के 50 में 42 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 29 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment