कर्नाटक में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, जबकि कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) ने मिल कर सरकार बनाने की अनौपचारिक घोषणा कर दी है।
बीजेपी के बहुमत के आँकड़े से फिसलने के साथ ही आज बाजार अपने ऊपरी स्तरों से औंधे मुँह गिरा। एक समय सेंसेक्स में करीब 440 अंक और निफ्टी में 122 अंकों की बढ़त थी, जबकि अंत में ये दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। वहीं पीएनबी के कमजोर तिमाही वित्तीय नतीजों से पीएसयू बैंकिंग शेयरों में कमजोरी आयी।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,556.71 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,537.85 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,993.53 अंकों के शिखर तक चढ़ा। 35,497.02 अंकों का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.77 अंक या 0.04% की मामूली कमजोरी के साथ 35,543.94 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,806.60 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,812.60 पर खुल कर अंत में 4.75 अंक या 0.04% की बेहद हल्की कमजोरी के साथ 10,801.85 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,929.20 और निचला स्तर 10,781.40 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.81% और बीएसई स्मॉलकैप 0.65% गिर कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.92% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.10% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 2.29%, पावर ग्रिड में 2.27%, टीसीएस में 1.33% एशियन पेंट्स में 0.89%, एचडीएफसी बैंक में 0.85% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.77% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे से टाटा मोटर्स में 4.29%, कोल इंडिया में 2.11%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.87%, सन फार्मा में 1.22%, आईटीसी में 0.93% और एनटीपीसी में 0.79% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 23 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 27 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment