वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर रुझानों और कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर सियासी दलों में जारी रस्साकशी के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी आयी है।
सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में शुरुआत के बाद और नीचे की तरफ फिसले। वहीं पीएनबी को हुए जबरदस्त घाटे के कारण आज बैंक शेयरों की हालत पतली है।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,543.94 के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 35,452.35 पर खुला। 10.05 बजे के करीब यह 290.12 अंक या 0.82% की गिरावट के साथ 35,253.82 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,801.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,751.95 पर खुल कर 92.95 अंकों या 0.86% की कमजोरी के साथ 10,708.90 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली का माहौल है। बीएसई मिडकैप में 0.92% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.76% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.91% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.79% की गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 09 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 5 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment