वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर रुझानों के बावजूद कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिख रही है।
कल शाम को आये उम्मीद से बेहतर जीडीपी आँकड़ों का असर आज बाजार में देखने को मिल रहा है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत हुआ है।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,322.38 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,373.98 पर खुल कर 35,438.22 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 78.15 अंक या 0.22% की मजबूती के साथ 35,400.53 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,736.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,738.45 पर खुल कर 16.00 अंक या 0.15% की हल्की वृद्धि के साथ 10,752.15 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में प्रमुख बाजारों के विपरीत कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.16% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.35% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 सपाट स्थिति में है। इस समय निफ्टी के 50 में 27 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 16 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment