अंतिम कारोबारी सप्ताह बाजार के लिए सकारात्मक रहा, जिसमें सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों सूचकांकों में करीब 0.8% की मजबूती आयी।
साथ ही विभिन्न कारणों से कुछ क्षेत्रों की कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कई के शेयर नीचे फिसले। कल खत्म हुए हफ्ते में तेल-गैस में सर्वाधिक 2.9% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं ऑटो तथा ऊर्जा दोनों में 1.8% और फाइनेंस में 1.2% की बढ़ोतरी हुई।
इसके विपरीत उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 2.5% और रुपये में मजबूती के कारण आईटी में 1.5% की गिरावट आयी। इसके अलावा तकनीक क्षेत्र में 1.5% औऱ रियल्टी में 1.3% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment