बुधवार के शुरुआती कारोबार में बाजार बढ़त के साथ चल रहे हैं और जिन क्षेत्रों में सबसे अच्छी मजबूती दिख रही है, वे हैं रियल एस्टेट, बिजली, दूरसंचार (टेलीकॉम), पूँजीगत सामान (कैपिटल गुड्स), उपभोक्ता वस्तुएँ (कंज्यूमर गुड्स) और औद्योगिक (इंडस्ट्रियल)।
सुबह करीब 10 बजे बीएसई रियल्टी सूचकांक 1.4% ऊपर चल रहा है। इसी तरह बीएसई पावर में 1.27%, बीएसई टेलीकॉम में 1.19%, बीएसई कैपिटल गुड्स में 1.16%, बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.14% और बीएसई इंडस्ट्रियल में 1.01% की मजबूती है।
इसके अलावा बीएसई मेटल में 0.91%, बीएसई यूटिलिटीज में 0.89%, बीएसई हेल्थकेयर में 0.88%, बीएसई बेसिक मैटेरियल्स में 0.75% और बीएसई एफएमसीजी में 0.64% की बढ़त बनी हुई है। हालाँकि तेल-गैस, बैंकिंग और ऊर्जा जैसे सूचकांक सपाट या मामूली बढ़त दिखा रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जून 2018)
Add comment