कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सत्र के अंतिम घंटे में बाजार में बिकवाली हुई, जिससे दोनों सूचकांकों ने अपनी बढ़त गँवा दी।
जिन सेक्टरों में बिकवाली देखी गयी उनमें धातू, ऊर्जा और रियल्टी शामिल हैं। बिकवाली के दबाव से निफ्टी भी 10,800 के स्तर से नीचे फिसल गया। इससे पहले मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार लगभग पूरे सत्र में शानदार स्थिति में रहा। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी हल्की मजबूती आयी है।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,443.67 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,472.59 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,704.84 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 39.80 अंक या 0.11% की मामूली बढ़त के साथ 35,483.47 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,767.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,781.85 पर खुल कर 19.30 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 10,786.95 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,850.55 औऱ निचला स्तर 10,777.05 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई मिडकैप में 0.09% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.03% की बेहद मामूली कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.20% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.19%, सन फार्मा में 1.29%, डॉ रेड्डीज में 0.90%, मारुति में 0.84%, इंडसइंड बैंक में 0.76% और अदाणी पोर्ट्स में 0.74% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टाटा स्टील में 1.79%, पावर ग्रिड में 1.21%, कोल इंडिया में 0.72%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.60%, यस बैंक में 0.56% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.54% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी के साथ 17 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment