गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तरों पर पहुँच गये हैं।
सेंसेक्स ने 37,014.65 और निफ्टी ने 11,172.20 का सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया है। आज बाजार में पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, इन्फ्रा और ऑटो शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,858.23 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,928.38 पर खुल कर पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 92.79 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 36,951.02 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,132 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,132.95 पर खुल कर 28.45 अंक की बढ़त के साथ 11,160.45 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.60% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.24% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 32 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment