आज होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
आज सभी क्षेत्रों के शेयर सूचकांक हरे निशान में खुले हैं, जिनमें धातू, पीएसयू बैंक और ऊर्जा शेयरों में सर्वाधिक बढ़त है। इससे पहले अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम करने को लेकर बातचीत शुरू होने की खबरों से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,606.58 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,643.87 पर खुल कर 9.20 बजे के करीब 74.09 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 37,680.68 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,356.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,359.80 पर खुल कर 22.25 अंक या 0.20% की तेजी के साथ 11,378.25 पर चल रहा है।
वहीं प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में वृद्धि दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.54% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.52% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.55% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 35 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 24 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2018)
Add comment