शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोरी दर्ज की गयी।
पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में 299.18 और निफ्टी में 73.90 की गिरावट आयी। मगर इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए करीब 45% से तक की मजबूती हासिल की। इनमें कैमेक्स में सबसे अधिक 45.07%, सिंभावली शुगर्स में 40.09%, धामपुर शुगर में 37.32%, कॉस्मो फेर्राइट्स में 36.58%, शक्ति शुगर्स में 35.84%, पिक्स ट्रांसमिशन में 35.08%, अवध शुगर में 33.67% और फ्लेक्सीटफ इंटरनेशनल में 30.88% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा श्री रेणुका शुगर्स, मवाना शुगर्स, मगध शुगर, एमेसार बायोटेक, द्वारिकेश शुगर, डालमिया भारत, केआईओसीएल, उगर शुगर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और उत्तम शुगर में 27.45% से 29.76% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)
Add comment