बीते हफ्ते के दौरान कामकाज वाले चारों दिन भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरता ही रहा। गुरुवार 20 सितंबर को मुहर्रम के कारण छुट्टी थी।
इन चार दिनों की गिरावट में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,249 अंक या 3.28% अंक नीचे फिसल गया। इससे पिछले शुक्रवार यानी 14 सितंबर को सेंसेक्स 38,091 पर बंद हुआ था, जबकि आज का बंद स्तर 36,842 का रहा।
इस दौरान निफ्टी 50 में भी 372 अंक या 3.23% की कमजोरी आ गयी। यह 14 सितंबर के बंद स्तर 11,515 से गिर कर आज 11,143 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2018)
Add comment