गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के अंत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।
आज आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी ने बैंक और ऑटो शेयरों में आयी तेजी के प्रभाव को समाप्त कर दिया। हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मँझोले बाजारों में तेजी दर्ज की गयी। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझान मिलने ते बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने सुबह अच्छी शुरुआत की थी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,442.05 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,650.63 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,303.38 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 10.08 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 34,431.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,386.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,441.70 पर खुल कर 6.15 अंक या 0.05% की मामूली कमजोरी के साथ 10,380.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का न्यूनतम स्तर 10,341.90 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,613 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 988 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 128 शेयर सपाट रहे।
वहीं आज छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.10% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.09% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.87% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.65% की बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 15 शेयरों में मजबूती और 15 ही शेयरों में कमजोरी आयी। सेंसेक्स का भी एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 8.35%, ऐक्सिस बैंक में 3.51%, इंडसइंड बैंक में 2.84%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.65%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.85% और पावर ग्रिड में 1.67% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इन्फोसिस में 2.90%, कोल इंडिया में 1.90%, एनटीपीसी में 1.85%, सन फार्मा में 1.31%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.06% और एशियन पेंट्स में 0.82% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)
Add comment