कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को आईटी और धातु शेयरों में कमजोरी से दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज ऊर्जा शेयरों में भी कमजोरी आयी, जबकि वाहन, फार्मा और इन्फ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। साथ ही बाजार पर नकारात्मक वैश्विक रुझानों का भी दबाव पड़ा। हालाँकि आज प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,237.68 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,258.13 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,011.23 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 79.13 अंक या 0.22% की गिरावट के साथ 35,158.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,598.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,614.70 पर खुल कर 13.20 अंक या 0.12% की हल्की कमजोरी के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,544.85 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,337 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,200 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 142 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.66% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.58% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.18% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.01% की मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 28 शेयरों में मजबूती और 22 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 5.49%, एशियन पेंट्स में 3.79%, अदाणी पोर्ट्स में 3.49%, सन फार्मा में 2.32%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.04% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.98% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से भारती एयरटेल में 2.45%, इन्फोसिस में 2.15%, टीसीएस में 1.70%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.55%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27% और टाटा स्टील में 1.23% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment