बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के आखिर में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी। मगर मुनाफावसूली के कारण बाजार में बिकवाली देखी गयी, जिससे सूचकांकों ने शुरुआती सत्र में ही सारी बढ़त गँवा दी। 11 बजे के करीब दोनों सूचकांक मजबूती स्थिति में पहुँचे, मगर 1.30 बजे के आस-पास फिर से लाल निशान में पहुँच गये।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का जहाँ एशियाई और अमेरिकी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है, वहीं भारतीय शेयर बाजार के लिए यह अच्छी खबर है। आज तेल और विमानन कंपनियों के शेयरों में तेज खरीदारी हुई।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,144.49 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,330.14 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,351.88 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स केवल 2.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,141.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,582.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,634.90 पर खुल कर 6.20 अंक या 0.05% की मामूली कमजोरी के साथ 10,576.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,651.60 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,202 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,394 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 136 शेयर सपाट रहे।
इसके अलावा छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। केवल बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.19% की बढ़त आयी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.21% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.03% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.21% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 23 शेयरों में मजबूती और 27 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी में 3.16%, एशियन पेंट्स में 2.73%, ओएनजीसी में 2.72%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.00%, इंडसइंड बैंक में 1.95% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.91% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 7.36%, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.04%, टीसीएस में 2.85%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.62%, इन्फोसिस में 1.84% और टाटा मोटर्स में 1.67% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)
Add comment