
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
हालाँकि आज अधिकतर एशियाई बाजार बंद हैं। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को लेकर फिर से बातचीत आगे बढ़ने के संकेतों का एशियाई बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके चीनी समकक्ष के बीच व्यापार को लेकर बातचीत हुई है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने सकारात्मक बताया है।
विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव का मामला पूरे साल छाया रहा, जिसने वैश्विक बाजार को भी प्रभावित किया।
आज जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया और चीन के बाजार बंद हैं। जबकि भारतीय समय के अनुसार सुबह 8.26 बजे हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 353.11 अंक या 1.40% की बढ़त के साथ 25,863.45 पर चल रहा है। वहीं सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.4% की मजबूती दिख रही है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment