शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरे 200 से अधिक शेयर

बाजार में तीखी बिकवाली के कारण एनएसई (NSE) पर आज 200 से अधिक शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरे।

आज ऑटो और धातु शेयरों में खूब बिकवाली हुई। एनएसई पर 206 शेयर 52 हफ्तों के निचले भाव तक फिसले, जिनमें टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR), आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्ट (IL&FS Transport), रोल्टा इंडिया (Rolta India), क्वालिटी (Kwality), पुंज लॉयड (Punj Lloyd), एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard), एमआरएफ (MRF), मर्केटर (Mercator), देना बैंक (Dena Bank), अबान ऑफशोर (Aban Offshore), इमामी (Emami) और जीएमडीसी (GMDC) शामिल हैं।
वहीं बीएसई (BSE) पर 247 शेयर 52 हफ्तों के निचले भाव तक टूटे। इन शेयरों में टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR), चेन्नई पेट्रो (Chennai Petro), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), क्वालिटी (Kwality), रोल्टा इंडिया (Rolta India), सिटी नेटवर्क्स (Siti Networks), मदरसन सूमी (Motherson Sumi), पुंज लॉयड (Punj Lloyd), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance), यूनिटेक (Unitech), 3आई इन्फोटेक (3i Infotech), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries), यूफ्लेक्स (Uflex) और एनटीपीसी (NTPC) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"