मंगलवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
वॉलमार्ट के उत्साहित वित्तीय परिणामों का निवेशकों पर अच्छा असर पड़ा। वहीं वाशिंगटन में यूएस-चीन के बीच उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता फिर से शुरू हुई है। बता दें कि नैस्डैक अपने 24 दिसंबर के निचले स्तर से लगभग 21% और एसऐंडपी 500 18% से ज्यादा ऊपर है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 8.07 अंक या 0.03% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 25,891.32 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 14.35 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 7,486.77 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 4.16 अंक या 0.15% की वृद्धि के साथ 2,779.76 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.30% की तेजी के साथ 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)
Add comment