वित्त वर्ष 2019-20 के पहले दिन सोमवार को बाजार में शानदार मजबूती आयी।
हालाँकि अंतिम घंटे में हुई मुनाफावसूली के कारण दोनों प्रमुख सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से फिसल गये। आज सेंसेक्स ने 39,000 का आँकड़ा पार करके नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी भी 11,650 के ऊपर बंद होने कामयाब रहा।
जानकारों के अनुसार जिन कारकों से बाजार को सहारा मिल रहा है, उनमें अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में बना सकारात्मक माहौल, बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी (जिससे बैंक निफ्टी भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा), विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी और 2019 के आम चुनावों के बाद भी स्थिर सरकार बरकरार रहने की संभावना शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,672.91 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 186 अंकों की वृद्धि के साथ 38,858.88 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,115.57 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 198.96 अंक या 0.51% की मजबूती के साथ 38,871.87 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,623.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,665.20 पर खुल कर 45.25 अंक या 0.39% की बढ़ोतरी के साथ 11,669.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,738.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 28 शेयरों में मजबूती और 22 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में बढ़ोतरी और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 7.37%, वेदांत में 2.86%, भारती एयरटेल में 2.73%, टाटा स्टील में 2.66%, मारुति सुजुकी में 2.57% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.09% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 2.22%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.66%, ऐक्सिस बैंक में 1.42%, पावर ग्रिड में 1.26%, एचडीएफसी में 1.21% और ओएनजीसी में 1.16% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,697 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 906 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 172 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.78% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.28% की मजबूती के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.95% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment