नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले।
हालाँकि शुरुआती घंटे में ही वापसी करते हुए दोनों सूचकांकों ने गिरावट की भरपायी कर ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 11 अरब डॉलर की यूरोपीय वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,939.22 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,898.60 पर खुल कर साढ़े 10 बजे के करीब 8.86 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 38,948.08 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,671.95 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,646.85 पर खुल कर लगभग सपाट 11,673.30 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.25% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.24% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.64% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 30 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)
Add comment