कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
अमेरिका द्वारा ईरान के तेल आयातकों पर सख्त रुख अपनाने के बाद कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़े रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच गये। इससे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ, जिसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
आज के कारोबार में धातु, बैंकिंग और ऑटो शेयरों पर बिकवाली का सर्वाधिक दबाव देखने को मिला। बड़े शेयरों के साथ ही आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,054.68 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 47 अंकों की वृद्धि के साथ 39,101.78 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,262.22 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 323.82 अंक या 0.83% की गिरावट के साथ 38,730.86 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,726.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,735.70 पर खुल कर 84.35 अंक या 0.72% की वृद्धि के साथ 11,641.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का 11,796.75 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 03 शेयरों में बढ़ोतरी और 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 2.08%, टीसीएस में 0.54% और बजाज ऑटो में 0.41% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा स्टील में 2.89%, वेदांत में 2.26%, मारुति सुजुकी में 1.73%, एसबीआई में 1.37%, कोल इंडिया में 1.34% और टाटा मोटर्स में भी 1.34% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,108 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,394 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 156 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.05% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.39% की गिरावट आयी, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.02% की बेहद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)
Add comment