मंगलवार को उतार-चढ़ाव सत्र के अंत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
ऊर्जा, आईटी और धातु शेयरों ने बाजार को सहारा दिया, जबकि वाहन, इन्फ्रा और पीएसयू बैंकों ने बाजार पर दबाव डाला। आज बाजार में तीसरे सत्र में वृद्धि दर्ज की गयी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुँच गये हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,683.29 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,765.64 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,828.65 अंकों के शिखर तक चढ़ा। आखिर में यह 66.44 अंक या 0.17% की बढ़ोतरी के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,924.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,958.35 पर खुल कर 4.00 अंक या 0.03% की मामूली वृद्धि के साथ 11,928.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,958.55 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में बढ़ोतरी और 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 4.06%, कोल इंडिया में 2.72%, इन्फोसिस में 2.47%, पावर ग्रिड में 1.90%, वेदांत में 1.68% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.16% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 2.55%, बजाज ऑटो में 2.35%, भारती एयरटेल में 1.43%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.19%, बजाज फाइनेंस में 1.02% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.47% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,438 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,169 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 154 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में स्थिति मिली-जुली रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.41% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.15% की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 मई 2019)
Add comment