कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को धातु शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
आज बाजार में आयी गिरावट से निफ्टी 11,700 के नीचे आ गया। निफ्टी अपने 11,689.19 के 50-डे मूविंग एवरेज से केवल 10 अंक दूर है।
एनएसई के 11 प्रमुख सेक्टोरल सूचकांकों में से 9 में गिरावट आयी, जिनमें निफ्टी मेटल सर्वाधिक 1.3% नीचे फिसला। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 0.25% की बढ़ोतरी हुई।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,194.49 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 39,160.23 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,021.70 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 71.53 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,724.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,725.80 पर खुल कर 24.45 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,670.20 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में बढ़ोतरी और 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इसका भी एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 2.19%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.31%, टीसीएस में 1.11%, एसीबआई में 1.09%, इंडसइंड बैंक में 0.83% और मारुति सुजुकी में 0.75% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से ओएनजीसी में 3.48%, टाटा स्टील में 2.33%, वेदांत में 2.23%, बजाज ऑटो में 1.97%, टेक महिंद्रा में 1.74% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.29% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,058 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,455 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 190 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.32% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.15% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.34% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.39% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)
Add comment