भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का क्रम कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। आज बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 289.13 अंकों या 0.77% की कमजोरी के साथ 37,397.24 पर बंद हुआ।
एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) आज 103.80 अंक या 0.93% की गिरावट के साथ 11,085.40 पर रहा।
हालाँकि भारतीय बाजार में मंगलवार के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई और सेंसेक्स 37,686.37 अंकों के सोमवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 37,735.54 पर खुला। सुबह के ही सत्र के दौरान सेंसेक्स ऊपर की ओर 37,950.21 तक पहुँच गया, लेकिन इस स्तर पर कायम न रह सका। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट तेज हुई और यह 37,359.03 तक फिसल गया। बाद में यह थोड़ा सँभलते हुए 37,397.24 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 9 शेयरों में बढ़ोतरी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी ने आज ऊपर की ओर 11,267.45 का स्तर छुआ, जबकि इसका आज का निचला स्तर 11,072.65 का रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 10 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। निफ्टी 50 के एक शेयर का भाव अंततः अपरिवर्तित रहा।
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.19%, टीसीएस में 2.32%, एचसीएल टेक में 0.83% और आईटीसी में 0.49% की मजबूती दर्ज की गयी। लाल निशान में बंद होने वाले सेंसेक्स समूह के शेयरों में यस बैंक में 9.13%, इंडसइंड बैंक में 6.66%, हीरो मोटोकॉर्प में 6.01% और सन फार्मा में 4.79% की गिरावट देखी गयी।
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों के साथ ही साथ छोटे-मँझोले शेयरों में भी मंगलवार को कमजोरी दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 1.58% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) सूचकांक में 2.13% की गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2019)
Add comment