शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 233.92 अंकों या 0.81% की कमजोरी के साथ 28,634.88 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) पिछले बंद स्तर 3,257.85 की तुलना में 23.00 अंकों या 0.71% की गिरावट के साथ 3,234.85 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) पिछले बंद स्तर 9,092.19 के मुकाबले 71.42 अंकों या 0.79% की कमजोरी के साथ 9,020.77 पर रहा। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2020)
Add comment