कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित आशंकाओं के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज की गयी। भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक इस कारोबारी हफ्ते के सभी पाँचों दिन लाल निशान में बंद हुए।
दरअसल आज लगातार छठवाँ ऐसा कारोबारी सत्र रहा, जब भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक नुकसान के साथ बंद हुए।
विभिन्न वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर के दिग्गज सूचकांकों ने आज के कारोबार की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ की और दिन भर यह रुख कायम रहा। भारतीय शेयर बाजार में आज बिकवाली कितनी अधिक रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) के 50 शेयरों में से 48 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के 30 शेयरों में से 29 शेयर आज कमजोरी के साथ बंद हुए।
खराब वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स गुरुवार के अपने बंद स्तर 39,745.66 के मुकाबले आज सुबह भारी कमजोरी के साथ 39,087.47 पर खुला, जो आज इसका उच्चतम स्तर रहा। आज भारतीय बाजार में कमजोरी इतनी अधिक रही कि आज के कारोबार में सेंसेक्स नीचे की ओर 38,219.97 तक फिसल गया। आखिरकार सेंसेक्स 1,448.37 अंकों या 3.64% की तीखी गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 आज अपने पिछले बंद स्तर 11,633.30 के मुकाबले 431.55 अंकों या 3.71% की भारी कमजोरी के साथ 11,201.75 पर रहा। हालाँकि इससे पहले निफ्टी आज नीचे की ओर 11,175.05 तक फिसल गया था।
भारतीय बाजार की आज की बिकवाली में सर्वाधिक योगदान धातु (Metal), आईटी (IT) और ऑटो (Auto) क्षेत्र के शेयरों का रहा। आज बीएसई धातु सूचकांक में 7.01% की गिरावट रही, जबकि बीएसई आईटी सूचकांक में 5.61% की कमजोरी रही। बीएसई ऊर्जा सूचकांक में 3.79% और बीएसई ऑटो सूचकांक में 3.78% की गिरावट दर्ज की गयी। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 457 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 2,010 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 153 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए। बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में आज 3.13% और बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Small cap Index) में 3.52% की गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 8.14%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 7.57%, एमऐंडएम (M&M) में 7.50%, एचसीएल टेक (HCL Tech) में 6.25% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 6.24% की कमजोरी दर्ज की गयी। सेंसेक्स शेयरों में केवल आईटीसी (ITC) आज हल्के हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2020)
Add comment