बुधवार के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में तेजी जारी रही।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 31,379.55 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 31,646.45 पर खुला। हालाँकि कुछ समय के लिए यह लाल निशान में जरूर गया, लेकिन वक्त बीतने के साथ इसकी तेजी बढ़ती गयी। दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स ने ऊपर की ओर 31,959.02 का स्तर छुआ और आखिरकार 483.53 अंकों या 1.54% की मजबूती के साथ 31,863.08 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में आज तेजी रही, जबकि 14 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 9,187.30 के मुकाबले आज के कारोबार में 126.60 अंकों या 1.38% की बढ़ोतरी के साथ 9,313.90 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए, 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि एक शेयर का भाव पिछले बंद भाव के मुकाबले अपरिवर्तित रहा।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 8.31%, टीसीएस (TCS) में 5.52%, इन्फोसिस (Infosys) में 5.16% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 4.42% की मजबूती रही। दूसरी ओर टाइटन (Titan) में 3.73%, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 2.73% और पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.5% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2020)
Add comment