दोपहर बाद आये हिचकोले के बावजूद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 33,228.80 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 33,853.72 पर खुला। दोपहर बाद यह अपनी सारी बढ़त गँवा बैठा और इसने नीचे की ओर 32,953.30 का स्तर छू लिया। हालाँकि निचले स्तरों पर खरीदारी आने के कारण यह फिर से हरे निशान में आ गया और वक्त के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गयी। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 376.42 अंकों या 1.13% की बढ़ोतरी के साथ 33,605.22 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि बाकी 15 शेयरों में नुकसान रहा। आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 4.16% और एचडीएफसी (HDFC) में 4.03% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2.75%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.03% और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 1.80% की कमजोरी रही।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 9,813.70 के मुकाबले आज के कारोबार में 100.30 अंकों या 1.02% की मजबूती के साथ 9,914.00 पर बंद हुआ। हालाँकि आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए 10,046.15 का स्तर छू लिया था। (शेयर मंथन, 16 जून 2020)
Add comment