कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
अपने गुरुवार के बंद स्तर 39,113.47 के मुकाबले शुक्रवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 39,264.48 पर खुला। आज दिन भर सेंसेक्स में तेजी कायम रही और आखिरकार यह 353.84 अंकों या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 39,467.31 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 शेयरों में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 8.43%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 7.73% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 4.41% की मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर पावर ग्रिड (Power Grid) में 1.57% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 1.23% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज शुक्रवार को 88.35 अंकों या 0.83% की तेजी के साथ 11,647.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 26 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2020)
Add comment