सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में तेजी का रुख दिखा।
सेंसेक्स (Sensex) अपने सोमवार के बंद स्तर 38,628.29 के मुकाबले मंगलवार को बढ़त के साथ 38,754.00 पर खुला। हालाँकि तुरंत ही यह लाल निशान में आ गया। कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर की ओर 39,226.82 तक गया। आखिरकार यह 272.51 अंकों या 0.71% की मजबूती के साथ 38,900.80 पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स के 20 शेयर तेजी के साथ, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 6.38%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.42% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 3.93% की मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 3.29% और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.23% की कमजोरी रही।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मंगलवार को 82.75 अंकों या 0.73% की बढ़ोतरी के साथ 11,470.25 पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में निफ्टी के 36 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 14 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2020)
Add comment