नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।
सेंसेक्स (Sensex) अपने शुक्रवार के बंद स्तर 38,357.18 के मुकाबले सोमवार को कमजोरी के साथ 38,284.78 पर खुला। हालाँकि यह कुछ ही मिनटों में हरे निशान में आ गया। लेकिन जल्दी ही यह वापस नुकसान में चला गया। मोटे तौर पर दिन भर में इसमें इसी तरह का कारोबार चलता रहा। आज के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान सेंसेक्स नीचे की ओर 38,060.74 तक फिसला, वहीं ऊपर की ओर 38,519.92 तक गया। आखिरकार यह 60.05 अंकों या 0.16% की बढ़ोतरी के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 18 शेयर मजबूती, जबकि 12 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 1.77%, टीसीएस (TCS) में 1.64% और आईटीसी (ITC) में 1.42% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 3.46% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 2.54% की गिरावट रही।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज सोमवार को 21.20 अंकों या 0.19% की बढ़त के साथ 11,355.05 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी के 28 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 22 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2020)
Add comment