बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) लगभग सपाट बंद हुआ।
आज के कारोबार में यह 25.15 अंकों की हल्की बढ़ोतरी के साथ 11,247.55 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार के कारोबार में 5.15 अंकों या 0.05% के मामूली नुकसान के साथ 11,222.40 पर रहा था। आज निफ्टी के 20 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 29 शेयरों में गिरावट देखी गयी। निफ्टी का एक शेयर पिछले भाव में बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज के कारोबार में 94.71 अंकों या 0.25% की बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 37,973.22 पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स के 14 शेयर बढ़ोतरी के साथ, जबकि 16 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। आज टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2.84% और टाइटन (Titan) में 2.83% की मजबूती देखी गयी, वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.34% की कमजोरी रही।
आज बुधवार को बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.05% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.04% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज के कारोबार में बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (BSE Consumer Durables) सूचकांक में 1.72% और बीएसई एफएमसीजी (BSE FMCG) सूचकांक में 1.42% की तेजी रही। दूसरी ओर बीएसई टेलीकॉम (BSE Telecom) सूचकांक में 2.86% और बीएसई मेटल (BSE Metal) सूचकांक में 1.92% का नुकसान दर्ज किया गया। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2020)
Add comment