मंगलवार को दिन भर भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा और दिग्गज सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार के बंद स्तर 11,669.15 के मुकाबले आज मंगलवार को 144.35 अंकों या 1.24% की तेजी के साथ 11,813.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 36 शेयर मजबूती, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर सोमवार के अपने बंद स्तर के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के बंद स्तर 39,757.58 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 39,990.75 पर खुला और आज दिन भर हरे निशान में रहा। आखिरकार सेंसेक्स 503.55 अंकों या 1.27% की बढ़ोतरी के साथ 40,261.13 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 19 शेयरों में बढ़त, जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखी गयी। आज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 6.51%, एसबीआई (SBI) में 4.46% और एचडीएफसी (HDFC) में 4.32% की तेजी रही। दूसरी ओर एनटीपीसी (NTPC) में 3.75% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.42% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.35% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2020)
Add comment