आज लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में शानदार तेजी दर्ज की गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 46,006.69 के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 46,072.30 पर खुला। दिन बीतने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गयी और कारोबार के आखिर में यह 437.49 अंकों या 0.95% की बढ़ोतरी के साथ 46,444.18 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 26 शेयर मजबूती, जबकि चार शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 2.67%, इन्फोसिस (Infosys) में 2.64% और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 2.35% की बढ़ोतरी देखी गयी। दूसरी ओर टाइटन (Titan) में 0.81% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 134.80 अंकों या 1.00% की मजबूती के साथ 13,601.10 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को भी भारतीय बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए थे। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2020)
Add comment