गुरुवार के शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक आखिरकार लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज के कारोबार में ऊपर की ओर 48,558.34 तक गया। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने के कारण यह आखिरकार 80.74 अंकों या 0.17% की हल्की कमजोरी के साथ 48,093.32 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 11 शेयर हरे निशान में, जबकि 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में आज 3.75% की तेजी रही, दूसरी ओर टाइटन (Titan) में 2.03% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले बंद स्तर 14,146.25 के मुकाबले गुरुवार को निफ्टी (Nifty) ऊपर की ओर 14,256.25 तक गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। आखिरकार निफ्टी आज 8.90 अंकों या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 14,137.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 27 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2021)
Add comment