बैंकिंग क्षेत्र ने 2020-21 की तीसरी तिमाही में कई पैमानों पर अच्छा प्रदर्शन कर भरोसा बढ़ाया है। तिमाही नतीजों पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट में बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन के पंचसूत्र :
1. बैंकिंग क्षेत्र ने इस तिमाही में हरियाली के अंकुर देखे, ऋण माँग और संग्रह दोनों में सुधार
2. कुल ऋण वृद्धि (एडवांस ग्रोथ) 6.7% रही, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती से कृषि ऋणों की माँग 9.4% बढ़ी
3. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक को छोड़ कर अधिकतर बैंकों का प्रोफॉर्मा आधार पर सकल एनपीए करीब 30-50 बीपीएस बढ़ा
4. पूँजी की लागत घटने से शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में सुधार का रुख
5. प्रावधानों में तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि के चलते बैंकिंग क्षेत्र का कुल शुद्ध लाभ लगभग सपाट रहते हुए 26,189 करोड़ रुपये रहा
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2021)
Add comment