कैपिटल गुड्स क्षेत्र को 2020-21 की तीसरी तिमाही में कामकाजी गतिविधियाँ सामान्य स्तर की ओर लौटने, उत्पादकता में सुधार, औद्योगिक क्षेत्र के सँभलने, ऑटो क्षेत्र में लगातार सुधार और मुख्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है।
तिमाही नतीजों पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट में कैपिटल गुड्स क्षेत्र के प्रदर्शन के पंचसूत्र :
1. कैपिटल गुड्स क्षेत्र की तिमाही आमदनी लगभग सपाट रही, पर एबिटा आय में 23.6% की वृद्धि दर्ज
2. इस क्षेत्र के तिमाही समायोजित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 38.6% की वृद्धि
3. इस तिमाही में एलऐंडटी को मिलने वाले ठेकों (ऑर्डर) की राशि 76% बढ़ कर 73,233 करोड़ रुपये की
4. चौथी तिमाही में क्रियान्वयन और उत्पादकता में और वृद्धि से आमदनी के मोर्चे पर होगा सुधार
5. नये ठेके मिलने की गति चौथी तिमाही में अच्छी रहने की आशा
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2021)
Add comment